12 वंचित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 17 से।
69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत छूटे हुए 12 अभ्यर्थियों की 17 अगस्त से दो दिवसीय काउंसिलिंग कराई जाएगी।
बलरामपुर।
69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत छूटे हुए 12 अभ्यर्थियों की 17 अगस्त से दो दिवसीय काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सूचना भेज दी गई है।
बीएसए डॉ. रामचंद्र ने गुरुवार को बताया कि जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तृतीय चरण में 88 अभ्यर्थियों का डाटा शासन स्तर से आया था। काउंसिलिंग के दौरान 76 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराई थी। जांच के बाद सभी अभ्यर्थियों को जिला पंचायत सभागार में समारोह के दौरान जनप्रतिनिधियों के हाथों नियुक्ति पत्र का वितरण कराकर बेसिक शिक्षा कार्यालय में ज्वाइन कराया गया था।
शासन स्तर से तृतीय चरण में छूटे 12 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है। 17 व 18 अगस्त को बेसिक शिक्षा कार्यालय में इन अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच प्रात: 10 से सायं पांच बजे तक की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक रक्षाराम ने बताया कि काउंसिलिंग कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा रही है। समाचार पत्रों में भी प्रकाशन कराया जा रहा है।