जून में भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 21.4 फीसदी बढ़कर 94 लाख टन रहा
[ad_1]
नई दिल्ली: वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के अनुसार जून में भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना आधार पर 21.4 प्रतिशत बढ़कर 94 लाख टन हो गया। एक साल पहले इसी महीने में भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 69 लाख टन था। वैश्विक उद्योग निकाय ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, “वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) को रिपोर्ट करने वाले 64 देशों का उत्पादन जून 2021 में 16.79 करोड़ टन था, जो जून 2020 की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।”
चीन जून में इस्पात के उत्पादन में शीर्ष पर बना रहा, पिछले साल के इसी महीने में 9.16 करोड़ टन की तुलना में इस साल जून महीने के दौरान उसका उत्पादन सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.39 करोड़ टन रहा। जापान का इस्पात उत्पादन जून 2020 में 56 लाख टन से बढ़कर 81 लाख टन हो गया। अमेरिका ने जून महीने में 71 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। जून 2020 में उसका उत्पादन 47 लाख टन था।
[ad_2]