अपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशपुलिसराज्य

पुवायां में दो घरों में की चोरी, तीसरे में घुसे तो एक चोर को पकड़ा।

शाहजहांपुर।

एक गांव के दो घरों में चोरी करने के बाद चोर पड़ोस के गांव में चोरी करने पहुंचे। वहां एक घर में घुसने पर जाग हो गई और लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। चोर के चार साथी भाग निकले। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेने के बाद उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार रात चोर गांव आवां दुगैया निवासी रामनिवास के घर में दीवार फांदकर घुसे और कमरे में रखे बक्से से नकदी और जेवर ले गए। इसके बाद माखनलाल के घर में ताला तोड़कर बक्सा उठा ले गए। माखनलाल की पत्नी रामदुलारी जाग गई, लेकिन चोरों ने तलवार तानकर उन्हें चुप करा दिया। बताया कि बक्से में 33 हजार रुपये और कुछ कागजात थे। गांव के बाहर खाली बक्सा मिला।

इसके बाद चोर गांव जड़ौली में रामनरेश के घर घुस में गए। रामनरेश के भतीजे विनोद कुमार की पत्नी पिंकी देवी ने चोरों को देख लिया और पति को बताया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो चोर खेतों की ओर भाग गए। शोर मचने पर अन्य ग्रामीण भी जाग गए। पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि चार भाग गए। पकड़े चोर की जमकर पिटाई की और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया। सभी चोर जैतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि चोरी की तीन रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। जांच की जा रही है।
कच्छा बनियान पहने थे सभी चोर
सभी चोर कच्छा बनियान पहने हुए थे। पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया कि वह लोग कच्छा बनियान पहनकर वारदातों को अंजाम देते हैं, जिससे पकड़े जाने पर खुद को छुड़ाकर भाग सकें। पुलिस चोरों को पंखिया गिरोह मान रही है। क्राइम ब्रांच की टीम और थाना पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
कंटीले तारों के कारण पकड़ा गया चोर
गांव जड़ौली में चोरी के दौरान जाग हो जाने पर चोर खेतों की ओर भागे तो फसल की रखवाली के लिए लगाए गए कंटीले तारों की बाड़ में फंस गए। चोरों ने एक बाड़ पार भी कर ली। दूसरी बाड़ पर चार चोर निकल भागे, लेकिन एक बाड़ पार नहीं कर सका और उसे दबोच लिया।
एक चोर पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। इसके बाद गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटनाओं का वर्कआउट कर नकदी, जेवर बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

बीएस वीरकुमार, सीओ पुवायां।

रिपोर्ट- सुमित पटेल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button