अपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशउन्नावपुलिस

फिसले, गिरे, संभले और लूटते रहे तेल

उन्नाव।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के पास शुक्रवार रात डिवाइडर से टकराने के बाद टैंकर पलट गया। इससे सरसों का तेल बहने लगा। देखते ही देखते काफी संख्या में जुटे ग्रामीण पिपिया और अन्य बर्तनों में तेल लूटने लगे। इस दौरान गई ग्रामीण फिसलते और संभलते रहे। देखते ही देखते एक हजार लीटर तेल लूट लिया गया। ग्रामीणों की संख्या अधिक होने से पुलिस तमाशबीन बनी खड़ी रही। बाद में थाने से और पुलिस बल पहुंचने पर ग्रामीणों को खदेड़ा जा सका।

लखीमपुर खीरी के ग्राम इटौलिया निवासी हसीब शुक्रवार को दिल्ली से 33 हजार लीटर सरसों का तेल लेकर टैंकर असम जा रहा था। रात नौ बजे चालक को झपकी लग जाने से तेज रफ्तार टैंकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी के पास ग्राम नसिरापुर के निकट सीमेंट के डिवाइडर से टकरा गया। टैंकर में छेद होने से तेल एक्सप्रेसवे पर बहने लगा। जानकारी होने पर हैबतपुर और नसिरापुर के ग्रामीण बर्तन व पिपिया लेकर पहुंच गए। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे के खतरे को देखते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया पर तेल लूटने की होड़ मच गई। ग्रामीणों की संख्या अधिक देख पीआरवी ने बांगरमऊ पुलिस को जानकारी दी। बांगरमऊ कस्बा चौकी प्रभारी दीपक मौके पर पहुंचे और मामला बेहटामुजावर थाने का बताया। कुछ देर बाद पहुंची थाना पुलिस ने तेल भरकर ले जा रहे लोगों को भगाया।

पुलिस के पहुंचने तक एक हजार लीटर तेल ग्रामीणों ने पार कर दिया। हजारों लीटर तेल सड़क पर बह गया। पुलिस ने सावधानी बरतते हुए आवागमन शुरू रखा। ग्रामीणों के जाने के बाद किसी तरह टैंकर से तेल रिसाव रोका गया और टैंकर को एक्सप्रेसवे से हटाया गया। एसओ बेहटामुजावर इंद्रपाल सिंह ने बताया कि टैंकर के डिवाइडर से टकरा जाने के बाद खाद्य तेल हवाई पट्टी पर बहने लगा था। सड़क पर तेल फैलने से हादसों के खतरे के मद्देनजर यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने रात में ही सड़क की धुलाई कराई।

ब्यूरो रिपोर्ट- सच्चिदानंद शुक्ला।
ब्यूरो रिपोर्ट- सच्चिदानंद शुक्ला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button