Aaj Ka Nakshatra: 05 अगस्त को द्वादशी तिथि, आद्रा नक्षत्र और चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा
[ad_1]
Aaj Ki Tithi 05 August 2021: पंचांग के अनुसार 05 अगस्त को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
5 अगस्त 2021, गुरुवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस तिथि में एकादशी व्रत का पारण किया जाता है. एकादशी व्रत में पारण को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. मान्यता है कि एकादशी व्रत का पारण विधि पूर्वक न किया जाए तो एकादशी व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी कहा जाता है.
आज का व्रत
प्रदोष व्रत- सावन मास में भगवान शिव के व्रत और पर्व का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का महीना चल रहा है. द्वादशी की तिथि के बाद त्रयोदशी की तिथि का आरंभ होगा. कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि को प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से, जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 05 अगस्त, गुरुवार को हर्षण योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को शुभ योग माना गया है. मान्यता है कि इस योग में शुभ कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति क्रोध और अहंकार से दूर रहते हैं. ये सभी के प्रिय होते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहती है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
05 अगस्त को आद्रा नक्षत्र है. राहु को आद्रा नक्षत्र का स्वामी माना गया है. वर्तमान में राहु वृष राशि में गोचर कर रहा है. राहु का कलियुग में बहुत ही प्रभावी ग्रह माना गया है. राहु जीवन में अचानक घटित होने वाली घटनाओं का कारक है. 27 नक्षत्रों में से आद्रा नक्षत्र को छठा नक्षत्र माना गया है.
यह भी पढ़ें:
Sawan Pradosh Vrat 2021: 05 अगस्त को है सावन प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
Kamika Ekadashi 2021: कामिका एकादशी व्रत के पारण की जानें तिथि और शुभ मुहूर्त