बलरामपुर
		
	
	
बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया
बलरामपुर।
लगातार विभाग से गायब रहने के चलते नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। डीएम के पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने कार्रवाई की।
नगर पालिका बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद कार्यग्रहण करने के बाद से ही लगातार बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालस से बाहर रह रहे थे। इससे शासन की प्राथमिकता वाली तमाम योजनाओं का समय से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार को कई बार शिकायत मिली।
जांच के उपरांत डीएम ने इनके विरुद्ध निलंबन व विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति शासन से की थी। जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने ईओ गिरीश चन्द्र को निलंबित कर दिया। साथ ही बलरामपुर डीएम ऑफिस से उन्हें अटैच कर दिया गया।

				
						


