बलरामपुर
		
	
	
ढाई घंटे गुल रही बिजली
बलरामपुर।
ट्रांसफार्मर की मरम्मत के कारण रविवार को शहर के दो मोहल्लों में ढाई घंटे बिजली गुल रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पावर कॉरपोरेशन ने रविवार को बिनी किसी सूचना के घासमंडी व पूरबटोला क्षेत्र में लगे ट्रांसफाॅर्मरों की मरम्मत शुरू कर दी। इसके कारण सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
बिजली न रहने से इन मोहल्लों के करीब दो हजार लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा। इसका असर पानी की आपूर्ति पर भी पड़ा। हालांकि बाद में आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

				



