उत्तर प्रदेश

बीबीडी थाना क्षेत्र के फैजाबाद रोड पर इंदिरा नहर में महिला ने लगाई छलांग।

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह , हमराह विक्रम कुमार सराहनीय कार्य

लखनऊ

पारिवारिक कलह के चलते एक युवती ने फैजाबाद रोड स्थित इंदिरानहर में सोमवार की शाम पानी में छलांग लगा दी. करीब लग भग 800 मीटर तक वह पानी के तेज बहाव में बहती चली गई जब वहां महजूद लोग ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो वहां महजूद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह , हमराह विक्रम कुमार ने बिना कुछ सोचे समझे नहर में कूद कर बचाई युवती की जान इंदिरा नहर डायवर्जेंट ट्रैफिक पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे आरक्षी सचिन कुमार राजाराम राम पाण्डेय होम गार्ड अनिल यादव पूरे टीम के कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को सुरक्षित इंदिरा नहर से बाहर निकल गया बीबी थाना क्षेत्र का सूचना दिया गया, मौके पर पहुंचे पुलिस महिला को हिरासत में में लेते हुए , उसका उपचार कराया गया , पुलिस के मुताबिक, मिली जानकारी से पता चला उसके घर में पिछले कई दिनों से परिवारिक कलह चल रही थी. जिस वजह से बी.बी.डी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरानहर पहुंची और पानी में छलांग लगा दी इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहती हुई काफी दूर निकल गई , तभी वहां ट्रैफिक में तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह , आरक्षी विक्रम कुमार ने इंदिरा नहर कूदने की आवाज सुनी नदी का बहाव थोड़ा ज्यादा था इसलिए काफी आगे जा चुकी थी , बाइक के सहारे आगे जाकर इंदिरा नहर में में कूद कर महिला की जान बचाई।. घटना से पहले उसकी घर में काफी बहस हुई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि उसके उस महिला का नाम रबीना, आरो सफेदाबाद बाराबंकी की रहने वाली है । जानकारी के अनुसार लड़की को समझा बूझा कर उसके परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button