लखनऊ के फातिमा हॉस्पिटल पहली बार हुआ दूरबीन विधि से आंत फटने का ऑपरेशन।
लखनऊ
निशातगंज महानगर स्थित फातिमा हॉस्पिटल में पहली बार दूरबीन विधि से आंत फटने का ऑपरेशन डॉ० गौरव गुप्ता, कन्सल्टेंस, लैपरोस्कोपिक ,ऐनोरेक्टाल सर्जन, ने किया उन्होंने बताया कि 2 से 3 घंटे सर्जरी होने के बाद,व्यक्ति का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया यह ऑपरेशन सत प्रतिशत सफल रहा।आपको बता दें कि कुशल डॉक्टरों के टीम के द्वारा इस ऑपरेशन का अंजाम दिया गया जिसमें टीम को अच्छी सफलता मिली है। जिसमें डॉ०गौरव गुप्ता, (कन्सल्टेंस) लैपरोस्कोपिक ,ऐनोरेक्टाल सर्जन, डॉ० बी ०एन०सिंह(एनेस्थेटिस्ट) स्टाफ नर्स सिल्वी (ओटी इंचार्ज) ओटी स्टाफ, उपेंद्र यादव, अंजना , पीसफुल, शालू पूरी टीम द्वारा बड़ी सफलता हासिल किया गया।
अस्पताल में इस सुविधा के शुरू हो जाने से मरीज को बड़ी राहत मिलेगी वहीं अब मरीज को दूर-दूर के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। अस्पताल की के सभी स्टाफ डॉक्टरों की टीम को बधाई दी । मरीजों को और बेहतरीन सुविधा देने के लिए यह हॉस्पिटल तत्पर है। दूरबीन विधि से ऑपरेशन होने पर और मरीज के सेहत में बहुत तेजी से सुधार देखने को मिला है। आगे और सुविधा को बेहतरीन करने के लिए हमारी टीम लगी हुई है इस अस्पताल में और अच्छी सुविधा भविष्य में दी जाएगी।दूरबीन विधि से ऑपरेशन की प्रक्रिया में काफी कम ब्लीडिंग होता है और इसमें मरीज को जल्दी निजात मिल जाती है।इस प्रक्रिया से ऑपरेशन के बाद मरीज को लंबे समय तक अस्पताल मैं रहने की जरूरत नहीं पड़ती है।छोटे से छेद से की जाने वाली इस सर्जरी से इंफेक्शन का खतरा भी काम रहता है।