इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ गोमती की तरफ से आज 18 दिसंबर को गोल्डन एप्पल होटल मे चेयरमैन औफिसियल विजिट का आयोजन किया गया।
लखनऊ।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुषमा अग्रवाल जी ने गोमती क्लब के सभी पदाधिकारियो अध्यक्षा नीलू श्रीवास्तव , वाइस प्रेसिडेंट रूचि सहगल,सेक्रेटरी मंजुलिका अस्थाना,ट्रेजरार किरण भंडारी,आइ एस ओ विन्टी बग्गा व एडिटर अनु दुबे के फाइल्स का निरीक्षण किया व उनके कार्यो की सराहना की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया।पास्ट प्रेसिडेंट अनिशा सक्सेना जी ने गणेश वंदना पर सुन्दर नृत्य किया।चार्टर प्रेसिडेंट अपर्णा मिश्रा जी ने कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से किया।
चेयरमैन के सामने 10 प्रोजेक्ट किये गये जिसमे क्लब की तरफ से जरूरतमंद लड़कियो को व्हील चेयर,फीस,स्टेशनरी व स्मार्ट फोन दिये गये।वृद्धाश्रम के लिए केसोराल दिये गये।हैप्पी स्कूल के अन्तर्गत पेडेस्टल फैन ,कुर्सिया, डस्टबीन, चेस व सेनेटरी नैपकिन दिये गये।”पृथ्वी बचाओ “के समर्थन मे पोस्टर लेकर क्लब की सदस्यो ने वाक भी किया।इस समारोह मे अन्य डिगनिटरीस एसी मेम्बर डा वर्षा विनय कुमार जी,पैट अर्चना अग्रवाल जी,डिस्ट्रिक्ट एडिटर शिखा भार्गव जी,जोनल हेड स्मृता अग्रवाल जी ,कोडिनेटर माया यादव जी व गेस्ट मे प्रिंसपल कुसुम जी व समाज सेविका अर्चना जी को भी आमंत्रित किया गया था।क्लब के अन्य सदस्यो पास्ट प्रेसिडेंट मे आशू जी,शोभा जी,मिनी जी,पूनम जी व अन्य सदस्यो मे पूनम ठुकरालजी,लीना जी,रीमा जी जी,प्रीति जी,अनु जी ,तृप्ति जी,रिचा जी,मोनिका जी आदि उपस्थित हुए।दूसरे क्लब्स के भी प्रेसिडेंट मालविका जी,सरीता जी व रेहाना जी भी उपस्थित हुए।