उत्तर प्रदेश
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्किल उतरौला के थाना श्री दत्त गंज अंतर्गत ड्यूटी/पिकेट प्वाइंटों का किया गया औचक निरीक्षण संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 16.01.2025 की रात्रि *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थानों की गश्त व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की चेकिंग के दौरान सर्किल उतरौला थाना श्री दत्तगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं पी0आर0वी0 पिकेट प्वाइंटों का किया गया औचक निरीक्षण।
ड्यूटी रत पुलिस कर्मियो से कार्य कुशलता की पूछताछ कर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवांछनीय गतिविधियों आदि की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
*सोशल मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*जनपद बलरामपुर*
