उत्तर प्रदेश
श्रीराम वन कुटीर हड़ियाकोल बाराबंकी में मरीजों का उमड़ा जन सैलाब
विगत 44 वर्षों से श्रीराम वन कुटीर में आंखों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए प्रदेश के कई जिलों से लोग पहुंचे,
महाराज ज्ञानदास जी की स्मृति में लोगों का निशुल्क ऑपरेशन चाहे मोतियाबिंद हो या हाइड्रोसील व भगंदर तथा पेट की पथरी संबंधित कोई भी ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है जिससे बाराबंकी से लेकर गोंडा फैजाबाद, बहराइच,लखीमपुर खीरी उन्नाव,लखनऊ आदि जिलों से तमाम मरीज आते हैं जिनका निशुल्क इलाज किया जाता है यहां के प्रमुख सेवादार बाबा सूरदास और सेवादार जगदीश गौतम कमलेश गुड्डू यादव पप्पू यादव सत्यम मुन्ना कारपेंटर जैसे तमाम सेवादार मरीजों की जी जान से सेवा करते हैं