लखनऊ, 26 जुलाई 2025 – गोमती नगर स्थित एफिल क्लब में 26 जुलाई को महिलाओं के लिए आयोजित हुआ एक ऐसा तीज उत्सव, जहाँ रसोई की दुनिया से निकलकर महिलाओं ने संगीत, नृत्य और पारंपरिक रंगों में सराबोर होकर तीज का जश्न मनाया।
इस विशेष आयोजन की मेज़बानी की जानी-मानी सेलिब्रिटी शेफ और भारत गौरव रत्न सम्मान प्राप्त नीलिमा कपूर ने, जो “कपूर’स कुक एंड बेक – इंस्टिट्यूट ऑफ क्यूलिनरी आर्ट्स” की संस्थापक हैं। हर वर्ष तीज का पर्व वे अपने संस्थान की छात्राओं के साथ मनाती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने शेफ के किरदार से बाहर निकलते हुए, शहर की खुशमिज़ाज महिलाओं के साथ एक बड़े स्तर पर इस त्योहार को मनाया।शाम 4 बजे कार्यक्रम की समय पर शुरुआत हुई, और अलग-अलग समूहों से आई महिलाएं हरे रंग के पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर पहुँचीं — मानो “आसमान से सारी अप्सराएँ हरियाली के रूप में ज़मीन पर उतर आई हों,” जैसा कि नीलिमा कपूर जी ने बड़े ही भावुक अंदाज़ में कहा।कार्यक्रम में गीत-संगीत, नृत्य, कविताएं, खेल, प्रतियोगिताएँ, हाई-टी, स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स का शानदार आयोजन किया गया था। तीज क्वीन और सोलह श्रृंगार प्रतियोगिताओं ने माहौल में उत्साह और सौंदर्य का रंग भर दिया।
इस वर्ष की तीज क्वीन बनीं रचना रस्तोगी, जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और पारंपरिक सौंदर्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शलिनी लाल, संस्थापक लखनऊ शेफ ग्रुप, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह आयोजन ना सिर्फ़ एक पर्व था, बल्कि महिलाओं के आपसी मेल-जोल, सांस्कृतिक गर्व और सामूहिक ऊर्जा का जश्न भी था। यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया, जिसमें हर महिला ने एक-दूसरी से जुड़ाव महसूस किया और मिलकर तीज की खुशी को दोगुना किया।
इस विशेष अवसर को कवर करने के लिए स्थानीय मीडिया की टीम भी मौजूद रही।