उत्तर प्रदेश

*आगामी त्योहारों दुर्गापूजा, दशहरा व मां लक्ष्मी पूजा को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना हर्रैय्या, थाना ललिया, थाना म0तराई, थाना तुलसीपुर, थाना गौरा चौराहा, थाना पचपेड़वा व थाना को0 गैसड़ी परिसर में की गई पीस कमेटी/बैठक*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में जनपद में होने वाले आगामी त्योहारों दुर्गापूजा, दशहरा व मां लक्ष्मी पूजा आदि को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत *प्रभारी निरी0 थाना हर्रैय्या श्री हरीश सिंह द्वारा थाना हर्रैय्या परिसर में, प्रभारी थाना म0 तराई द्वारा थाना म0तराई परिसर में, प्रभारी थाना ललिया श्री सत्येन्द्र वर्मा द्वारा थाना ललिया परिसर में, प्रभारी निरी0 श्री राजकुमार सिंह द्वारा थाना तुलसीपुर परिसर में, प्रभारी निरी0 थाना गौरा चौराहा श्री अनिल सिंह द्वारा थाना गौरा चौराहा, प्रभारी निरी0 थाना पचपेड़वा श्री ओम प्रकाश चौहान द्वारा थाना पचपेड़वा परिसर में व प्रभारी निरी0 थाना को0 गैसड़ी श्री दुर्विजय द्वारा थाना को0 गैसड़ी परिसर में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों / ग्राम प्रधानों/धर्मगुरुओ/डी0जे0 संचालकों के साथ की गई पीस कमेटी मीटिंग व शासन द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया।

पीस कमेटी/ बैठक में थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी आदि के प्रति जागरुक किया गया तथा किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल 112/ थाना स्थानीय पर सूचना देने व शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुपालन कराने एवं त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये शान्ति पूर्वक रूप से त्यौहार मनाने के लिये अपील किया गया।

इस दौरान संबंधित थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*सोशल मीडिया सेल*
*बलरामपुर*

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button