शिया पीजी कॉलेज में रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित
चौक क्षेत्र के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ज़मानत अब्बास के नेतृत्व में आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को शिया पीजी कॉलेज, नक्खास में एक विशेष रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ NCC कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया
और सभी को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों, हेलमेट और सीटबेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नल के पालन तथा सड़क पर अनुशासित व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए और हेलमेट व सीटबेल्ट को जीवनरक्षक ढाल बताया गया। साथ ही NCC कैडेटों को यातायात अनुशासन का रोल मॉडल बनने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रवक्तागण, यातायात उप निरीक्षक शाकिर हुसैन तथा ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। टी.आई. ज़मानत अब्बास ने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि युवा पीढ़ी और NCC कैडेट अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे, तो समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी। सुरक्षित यातायात ही सुरक्षित समाज की नींव है। कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी और उत्साह देखकर साफ झलक रहा था कि इस जागरूकता अभियान का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। यह पहल न केवल युवा पीढ़ी को जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने का मजबूत संकल्प भी है।
