स्वास्थ्य विभाग में डिजिटल व्यवस्था पूरी तरह होगी लागू। जानिए इसके बारे में।
बलरामपुर।
स्वास्थ्य विभाग में डिजिटल लेन-देन की व्यवस्था का पूरी तरह से पालन होगा। सीएमओ कार्यालय सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण में सभी मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ को जानकारी दी गई और अनुपालन करने का जिम्मा सौंपा गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राहुल पटेल व मंडलीय लेखा प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फाइनेंस एंड अकाउंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नई वित्तीय प्रबंधन प्रणाली लेन-देन के लिए लागू कर दी गई है। यह प्रणाली बहुत ही सरल है और पारदर्शी भी है। अब बिना प्रस्ताव के किसी भी कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग में कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भुगतान प्रक्रिया को प्रत्येक व्यक्ति अपनी आईडी से जांच सकता है। समय की बचत के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन होने से कोई नुकसान भी नहीं होगा। अपर सीएमओ डॉ. बीपी सिंह की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यशाला कराई गई।
कार्यशाला में जिला लेखा प्रबंधक प्रभात मौर्य ने डिजिटल लेन-देन के बारे में बताया। सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय डॉ. प्रवीण कुमार, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ. विनीता राय व जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के अधीक्षक मौजूद रहे।