मदरसा में भरा बाढ़ का पानी।
महराजगंज तराई, बलरामपुर।
बाढ़ का पानी कस्बा स्थित अहले सुन्नत नुरूल उलूम अतीकिया मदरसे के परिसर में भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। मदरसा के प्रबंधक ने डीएम को पत्र लिखकर जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
महराजगंज-ललिया मार्ग सड़क का चौड़ीकरण होने से सड़क की पुलिया से जल निकासी बंद हो गई है। जिससे बरसात का पानी नहीं निकल पाता है। एक सप्ताह से लगातार बारिश होने के कारण मदरसे का प्रांगण तालाब का रूप ले चुका है। मदरसा परिसर में पानी भरे होने से बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि मदरसा परिसर में जलभराव से निजात दिलाने के लिए कई बार तहसील प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। मदरसे के प्रबंधक सुबराती ने जलभराव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से जलनिकासी की व्यवस्था कराने की की मांग की है।