बलरामपुर

16 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की तैयारियां

बलरामपुर।

विधानसभा चुनाव में जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की तैयारियां शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर जिले के 16,372 कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है।
प्रथम व द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद मतदान कराने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 55 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने के लिए 12 अफसरों की टीमें लगाई गई हैं। प्रशिक्षित अफसरों की टीमें कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण देंगी।

विधानसभा चुनाव 2022 में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 1857 पोलिंग बूथों पर छठवें चरण के दौरान तीन मार्च को मतदान कराया जाएगा। सदर, तुलसीपुर, गैसड़ी व उतरौला विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। चार फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी।
11 फरवरी तक नामांकन और 16 फरवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड 16,372 कर्मचारियों को प्रथम चक्र में प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया जाएगा।
प्रथम रैंडमाइजेशन के आधार पर प्रशिक्षण के दौरान 130 प्रतिशत के साथ मतदान कराने वाले 9656 कर्मचारियों की छटनी करके ब्यौरा तैयार किया जाएगा। दूसरे रैंडमाइजेशन में 110 प्रतिशत के साथ 8170 कर्मचारियों से ड्यूटी कराई जाएगी।

जिसमें एक-एक पीठासीन अधिकारी के साथ तीन-तीन सहायक कर्मचारियों को ड्यूटी दी जाएगी। कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए 55 मास्टर ट्रेनर तैयार किये जाएंगे। मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देने के लिए 12 अफसरों की टीमें तैयार कर ली गई हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 1857 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारियां की जा रही हैं। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए 55 मास्टर ट्रेनरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button