काम की बात: मोबाइल में बिना इंटरनेट के मिनटों में ऐसे कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, ये रहा सबसे आसान तरीका
इंटरनेट आज की जरूरत बन चुका है। सबकुछ इसी पर जो हो रहा है। कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि सभी इसी से तो चलते हैं। सोचिए अगर आपके मोबाइल में या लैपटॉप में इंटरनेट नहीं है या आपके दफ्तर में इंटरनेट नहीं हो, तो आप कैसे काम करेंगे। इसका जवाब है, कर ही नहीं पाएंगे। आज के दौर में हम एक-दूसरे से इंटरनेट के जरिए ही जुड़े हैं।
एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर बात करनी हो, वीडियो कॉल करना हो, ऑनलाइन गेम खेलने हो, दफ्तर का काम करना हो या फिर किसी को पैसे भेजने हो आदि। हम इन सब तरीकों में इंटरनेट की ही मदद लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप जो पैसे यूपीआई की मदद से कई एप्लीकेशन द्वारा और इंटरनेट की मदद से भेजते हैं, वो बिना इंटरनेट के ही आपके फोन से भेजा जा सके, तो कैसा रहेगा? शायद आपको यकीन न हो रहा हो कि बिना इंटरनेट यूपीआई की मदद से भला किसी को पैसे कैसे भेजे जा सकते हैं। तो चलिए आपको इसके आसान से प्रोसेस के बारे में बताते हैं।
दरअसल, अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं हैं, लेकिन आप अपना यूपीआई रजिस्टर्ड करवा चुके हैं, तो आप ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके लिए एक आसान सा तरीका है, जिसे फॉलो करके ऐसा हो सकता है।
ऐसे कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने USSD सर्विस *99# लॉन्च की थी, जिसका इस्तेमाल वो लोग भी कर सकते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं।
ये चीज जरूरी चाहिए
-आपके मोबाइल फोन में जो सिम कार्ड हो, वो यूपीआई से रजिस्टर्ड हो।
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
-यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा।
-अब आपको सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस जैसे कई विकल्प मिलेंगे।
-ऐसे में अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं, तो आपको सेंड मनी यानी एक नंबर प्रेस करना होगा।
-आप इससे मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट पर पैसे भेज पाएंगे। उदाहरण के लिए अगर आपको यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने हैं, तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति का यूपीआई दर्ज करना होगा, जिसे आपको पैसे भेजने हैं।