Uncategorized

फर्ज़ी बेटिंग गेमिंग के माध्यम से साइबर ठगी कर भोले-भाले लोगो को बनाते थे अपना शिकार

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ–जोन पूर्वी/थाना गुडंबा

  • *लखनऊ CP अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर DCP पूर्वी शशांक सिंह व ADCP पूर्वी पंकज सिंह की क्राइम टीम पूर्वी जोन तथा थाना गुडम्बा की सयुंक्त पुलिस टीम के हाथ आए 16 अभयुक्त जो फर्ज़ी बेटिंग गेमिंग के माध्यम से साइबर ठगी कर भोले-भाले लोगो को बनाते थे अपना शिकार।

क्राइम टीम पूर्वी जोन व थाना गुडंबा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी बैटिंग गेमिंग के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 16 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया..

1)घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 23 जुलाई 2025 को थाना गुडंबा पुलिसको सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय क्षेत्र के स्मृति अपार्टमेंट में कुछ लड़के संदिग्ध रूप से रहते हैं,जिनके पास काफी संख्या में मोबाइल और लैपटॉप आदि हैं। सूचना पर क्राइम टीम पूर्वी जोन एवं थान गुडंबा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो स्मृति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में कुल 16 व्यक्ति मिले। जिनके नाम-पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो उनके पास से 03 अदद लैपटॉप,02 अदद मशीन(नोट गिनने वाली),79 अदद ATM कार्ड,22 अदद पासबुक,13 अदद चेक बुक,30 अदद मोबाइल जामा तलाशी से तथा 22 अदद कमरे से,02 अदद टैबलेट,13 अदद आधार कार्ड जामा तलाशी से व एक अदद आधार कार्ड कमरे से(फर्जी व कूटरचित) और कुल एक करोड सात लाख पचास हजार रुपए (1,07,50000) नगद व टोकन में प्रयोग होने वाले पुराने नोट(रु.5 के 9 पुराने नोट,10 के 9 नोट,रु.1 के 6 नोट) बरामद हुए।
कढ़ाई से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह लोग ऑनलाइन अवैध “लोटस गेमिंग साइट” के माध्यम से ऑनलाइन बेटिंग गेम खेलने का प्लेटफार्म देते हैं तथा उक्त गेम खेलने हेतु जो पैसा प्लेयर जमा करता है उसे रेंट पर लिए हुए खातों में प्राप्त करते हैं तथा ऑनलाइन ही उक्त गेमिंग साइट के संचालक को भेजते हैं। खाते ब्लॉक न हो जाए इसलिए ज्यादा से ज्यादा अमाउंट एटीएम के माध्यम से निकालकर रख लेते हैं उनके पास से मिले गेमिंग साइट के संचालक एवं रेंट पर खाते देने वालों के मोबाइल नंबर आदि से अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
*पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक थाना गुडंबा पर मुकदमा संख्या 288/2025 धारा 319(2)/318(4)/338/336/340(2)/ 111(3)/35 BNS व 66C IT Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।*

2)अपराध का उद्देश्य– अभियुक्तगणों द्वारा आर्थिक लाभ हेतु बेटिंग ऐप व अन्य ऑनलाइन ऐप के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लोगों से “साइबर ठगी का अपराध” किया जाता है जिसमें मौजूद सभी लोगों का अलग-अलग दायित्व है, गिरोह के कुछ अपराधियों द्वारा विभिन्न खातों में फर्जी खुलवाए गए खातों में तथा अन्य कुछ सदस्यों द्वारा बहुत सारे खातों में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाता है ताकि पुलिस से बच सके और कुछ अन्य सदस्यों द्वारा एटीएम के माध्यम से रुपए की निकासी कर कैश के माध्यम से आदान-प्रदान किया जाता है।
मौके से बरामद लैपटॉप मोबाइल सिम आदि का प्रयोग घटना कारित करने में करते हैं और मौके से प्राप्त पासबुक विभिन्न राज्यों के लोगों का है जिन्हें वे लोग गिरोह के लोगों द्वारा उन्हें पैसों का लालच देकर उनका खाता खुलवाकर,उनके पासबुक एटीएम कार्ड व सिम कार्ड प्राप्त कर अपराध करने,लाभ लेने,ठगी करने, जालसजी करने व रूपया कमाने व ठिकाने पर लगाने के लिए संगठित अपराध कार्य कारित किया जता है।

कुल गिरफ्तार 16 अपराधियों में से 04 अपराधी गुजरात राज्य और 12 अपराधी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं,कम उम्र के यह अपराधी शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से आए और आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए अपराध करने लगे,प्रारम्भिक रुप की तहकीकात में यह तथ्य सामने आये है!
पुलिस आयुक्त पूर्वी जोन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तजनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। इस गिरोह के तार और कहां कहां तक हैं,और कितने अन्य सदस्य हैं गिरोह में,लखनऊ में भी क्या कोई लोकल मददगार है आदि विभिन्न विषयों पर गहनता से पूछताछ की जा रही है!

थाना गुडंबा SHO प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निरीक्षक भानुप्रताप सिंह,वरिष्ठ उ.नि.शिव कुमार सिंह,उ.नि.रंजीत मिश्रा,श्री अमरनाथ चौरसिया,केशव झा,यशपाल,अंकुर मिश्रा,अभिषेक सिंह,अजय शंकर सिंह,हे.कॉन्स्टेबल संदीप पाण्डेय तथा कॉन्स्टेबल विजय नरेश,भारत, दलवीर सिंह,अंकित यादव,विनोद यादव,अजय यादव,प्रदीप,शिवानंद खरवार,तरणजीत सिंह,विमल चन्द्र पाल और विकल्प को पुरस्कार स्वरूप रुपए एक लाख दिया जायेगा,पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर जी ने यह घोषणा करी तथा सम्पूर्ण पुलिस टीम की भूर-भूर प्रशंसा करी।

एक रिपोर्ट–
ज्ञानी त्रिवेदी
सचिव-ऑल इंडिया न्यूजपेपर एसोसिएशन,उ.प्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button