उत्तर प्रदेश

*UPSTF को मिली एक और बड़ी कामयाबी-*

*वाराणसी क्षेत्र में अवैध असलहा फैक्टी का किया भांडाफोड़*

*अपर पुलिस अधीक्षक UPSTF दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तेज तर्रार उपनिरीक्षक अमित तिवारी , उपनिरीक्षक विद्यासागर उर्फ पहलवान की टीम को मिली बड़ी कामयाबी-*

एन आलम

लखनऊ,जनपद-वाराणसी में अवैध रूप से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित असलहा एवं उपकरण बरामद।दिनांक: 22-07-2025 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को जनपद-वाराणसी में अवैध रूप से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित असलहा एवं उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त
मिठाई लाल चौधरी, पुत्र गुलाब पासी निवासी मो० रूपमपुर, आशापुर, थाना सारनाथ, वाराणसी।के पास से
2 पिस्टल 9 एमएम ,1पिस्टल 32 बोर ,1 रिवाल्वरअर्धनिर्मित 32 बोर 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर 2 ,कारतूस 38 बोर रिवाल्वर के साथ बहुत सारा अवैध असलहा बरामद हुआ
जिसकी गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन वाराणसी प्लेट फार्म नम्बर-09 के पीछे थाना क्षेत्र कैण्ट, वाराणसी। दिनांक 22-07-2025 समय 23.00 बजे। हुई एसटीएफ उ०प्र० को उ०प्र० सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद वाराणसी में अवैध रूप से असलहा बनाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यावाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।दिनांक 22-07-2025 को उ0नि0 श्री अमित कुमार तिवारी, उ०नि० विद्यासागर, मु०आ० अमित सिंह, मु०आ० आलोक कुमार पाण्डेय, मु०आ० स्वरूप कुमार पाण्डेय, चालक अफजाल की एक टीम अभिसूचना संकलन के कम में जनपद वाराणसी में भ्रमणशील थी, इस दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से अवैध रूप से असलहा बनाकर उसकी सप्लाई करने वाले गैंग का एक सदस्य कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से 02 पिस्टल बरामद हुई। जिसने पूछताछ पर बताया कि वह किराये के मकान में अवैध रूप से शस्त्र बनाने का काम करता है। यह जो असलहा अपने घर पर बनाता है उसे प्रति असलहा 25-30 हजार रूपये में बेचता है तथा जो असलहा मुंगेर से लाता है, उसे 50-60 हजार रूपये प्रति असलहा के हिसाब से बेचता है। इसके पास से बरामद मिस कारतूस के बारे में बताया कि असलहा बनाने के बाद ट्रायल करने के दौरान मिस हुए है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर उसके किराये के मकान पर पहुँचकर अवैध रूप से संचालित शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर मौके से उपराक्त बरामदगी की गयी।अभियुक्त मिठाई लाल का अपराधिक इतिहास भी बहुत बड़ा है जिसमें मंडुवाडीह ,वाराणसी समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैण्ट, जनपद-वाराणसी में मु0अ0सं0 419/2025 धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button