भारतीय जनता पार्टी के मण्डल बांकेगंज में कार्यसमिति की बैठक में सभी बिंदुओं पर हुई चर्चा।।
आयोजन में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे व सभी कार्यकर्ताओं को अंग बस्त्र भेंट कर के सम्मानित किया गया।
लखीमपुर।
बांकेगंज। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल बांकेगंज में कार्यसमिति की बैठक में सभी बिंदुओं पर हुई चर्चा।
बैठक की अध्यक्षता आदरणीय दादा श्री Rajeev Kaushal जी ने की बैठक में (मुख्य अतिथि) के रूप में जिला उपाध्यक्ष आदरणीय दादा श्री विजय शुक्ला रिंकू जी का रहना हुआ।
बैठक में (विशिष्ट अतिथि) वरिष्ठ समाजसेवी नेता श्री गजेंद्र सिंह जी ,व समाजसेवी श्री रवि गुप्ता समाजसेवी व वरिष्ठ नेता श्री गोपाल बिहारी सिन्हा जी, साथ में मां शारदा मंडल के मंडल अध्यक्ष दादा श्री शशि शंकर शुक्ला जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नौबत सिंह चंदेल जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप दीक्षित व दोनों महामंत्री श्री ललता प्रसाद चौहान जी, विक्रम राज जी के साथ पूरी मंडल कार्यकारिणी, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष, व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे व सभी कार्यकर्ताओं को अंग बस्त्र भेंट कर के सम्मानित किया गया।