अपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशउन्नावघटनाएंपुलिसबड़ी खबरभारतराज्य
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिता के आरोपों की नहीं हुई पुष्टि।
छोटे बेटे की मौत पर पिता द्वारा बड़े बेटे व उसके दामाद पर लगाए गए हत्या के आरोप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है। हैंगिंग से मौत होने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने घटना को आत्महत्या से जोड़कर जांच शुरू की है। पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
उन्नाव।
पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के रम्माखेड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक का शव शनिवार को नीम के पेड़ से लटका मिला था। पत्नी श्रीकांति व पिता हरिचरण ने मृतक के बड़े भाई बुद्धीलाल व उसके दामाद मनीराम पर जमीन के लालच में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिता के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। हैंगिंग से मौत सामने आने के बाद अब पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अशोक द्वारा फंदे से लटककर जान देने की बात सामने आई है। खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
