विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं थैलेसीमिया दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान
मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन युवाओं ने किया रक्तदान।
अंबेडकर नगर – टांडा।
यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता की प्रेरणा से सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य मुकेश मौर्य के नेतृत्व में युवान फाउन्डेशन के सहयोग से विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं थैलेसीमिया दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर साहू चौपाल के संरक्षक 59 वर्षीय ओमप्रकाश साहू ने पांचवी बार एवं राजेश साहू ने रक्तदान करते हुए बताया कि थैलेसीमिया खून का एक विकार है जिसमें ऑक्सीजन वाहक प्रोटीन सामान्य से कम मात्रा में होते हैं। ऐसे मरीजों को काफ़ी मात्रा में खून की जरूरत पड़ती है, ऐसे मरीजों की जीवन रक्षा के लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे इस रोग से ग्रस्त रोगी का जीवन बचाया जा सके। इस अवसर पर रियाज, प्रमोद, शैलेश, मोहिउद्दीन, राजेश साहू, ओम प्रकाश गुप्ता ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तकेंद्र की ओर से सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। शिविर में मुख्य रूप से रक्तकेंद्र प्रभारी डॉ0 मनोज गुप्ता, युवान फाउन्डेशन से सत्य प्रकाश आर्य, परमेश्वर गुप्ता, काउन्सलर दीपक नाग, अजय सिंह, संदीप, निशा सिंह, अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे।