स्कूल खुले तो नौनिहालों के खिल गए चेहरे।
उन्नाव।
माध्यमिक और जूनियर के बाद बुधवार को प्राइमरी स्कूल खुले तो नौनिहाल के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। पूरे उत्साह के साथ नौनिहाल स्कूल पहुंचे और अपने साथियों के संग खूब मौजमस्ती व पढ़ाई की। शिक्षकों ने भी महीनों बाद उनके स्कूल पहुंचने पर जोरदार तैयारी की थी। स्कूलों के भौतिक परिवेश को सुंदरता से सजाकर टीका व माला पहनाकर उनका शानदार स्वागत किया। हालांकि इस दौरान अधिकतर स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं दिखा। स्कलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क, सेनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग जैसे मानक दरकिनार रहे।
सरैयां प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन पहुंचे बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कोरोना गाइडलाइन पूरा ख्याल रखा गया। यहां खंड शिक्षाधिकारी आशीष चौहान भी शिक्षिकाओं के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करने को मौजूद रहे। पहला दिन होने के बाद भी बच्चों की संख्या ठीक ठाक रही। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
सिविल लाइन प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने काफी तादाद में पहुंचकर पढ़ाई की। यहां शिक्षकों ने पहले प्रार्थना कराई और उन्हें कक्षा में प्रवेश दिलाकर पठन-पाठन कार्य कराया। पहले दिन पढ़ाई को लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा। शिक्षकों ने भी उन्हें पूरी छूट दी और पढ़ाई के साथ मौज मस्ती की उन्हें छूट दी। छात्रों ने कहा बहुत अच्छा लगा।
प्रावि पन्नालाल में पढ़ाई करने के लिए छात्रों उपस्थिति रही। लेकिन यहां पर कोरोना नियमों के पालन से शिक्षक इतर रहे। नौनिहालों को सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगवाने में वह गंभीर नहीं दिखे। हालांकि स्कूल खुलने को लेकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बनी रही। सभी पूरी खुशी के साथ स्कूल टाइम तक मौजूद रहे और इतनों दिनों बाद मिले दोस्तों से हाल चाल लेते रहे।