प्रधानमंत्री मोदी का काफिला निकलने पर की गई कड़ी सुरक्षा
उन्नाव।
सोनिक/नवाबगंज। कानपुर से सड़क मार्ग से होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला कड़ी सुरक्षा में लखनऊ की ओर निकला। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सड़क पर खड़े लोगों का अभिभावदन किया।
जाजमऊ से सोहरामऊ के बीच चौराहों, चौकियों व थानों के बाहर पुलिस का मुस्तैद रही। सड़क पर मवेशियों को रोकने के लिए भी पुलिस कर्मी सतर्क रहे। प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से गुजरने की सूचना पर लोग चौराहों पर पहुंच गए। जिस चौराहे से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। टोल प्लाजा पर भी काफिले को निकलाने के लिए वाहनों को पहले ही किनारे करा दिया गया था।
यहां भी प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। जिले की सीमा से लखनऊ सीमा में काफिले के प्रवेश करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। टोल से निकलने के दौरान 15 मिनट पहले ही वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद 4.40 बजे प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला टोल की आठ नंबर लेन से निकला।
