एबीवीपी ने फीस वृद्घि को लेकर किया प्रदर्शन
बलरामपुर।
फीस वृद्धि एवं अन्य कई मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एमएलके महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। मांगों के संबंध में प्राचार्य एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोक झोंक भी हुई। फीस वृद्धि वापस लिए जाने के संबंध में प्राचार्य ने महाविद्यालय प्रबंध समिति तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
प्रांत सहमंत्री अभिषेक सिंह, महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अक्षय शास्त्री, विभाग सह संयोजक जयशंकर मिश्र व जिला सह संयोजक गौरव द्विवेदी के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महाविद्यालय प्राचार्य कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। कार्यकर्ताओं ने हॉकी टूर्नामेंट शुल्क, एडमिशन फार्म शुल्क व फीस में वृद्धि वापस लिए जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के पुस्तकालय को सुचारू रूप से संचालित किए जाने की मांग भी की गई। मांगों को लेकर प्राचार्य एवं कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोक झोंक भी हुई।
करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद प्राचार्य ने हॉकी टूर्नामेंट शुल्क कम करने तथा पुस्तकालय संचालन संबंधी मांग को मान लिया। एडमिशन फार्म शुल्क व वार्षिक फीस वृद्धि संबंधी मांग को महाविद्यालय प्रबंध समिति के सामने रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोहित सिंह, राजा शुक्ला, दीपेंद्र सिंह, शिवा, शोभित, अभय व रवीन्द्र मौजूद रहे।