बलरामपुर

बदहाल सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों में बढ़ा आक्रोश

बलरामपुर।

भारत-नेपाल सीमा से सटे नैकिनिया गांव से रेहरा तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बदहाल सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। नाराज क्षेत्रवासियों ने डीएम को पत्र भेजकर बदहाल सड़क की मरम्मत तत्काल कराने की मांग की है। बदहाल सड़क की मरम्मत न होने पर क्षेत्रवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

क्षेत्रवासी संतोष कुमार, एहसान उल्ला, रियाज अहमद, अब्दुल्ला, मुुजीब खां, सोनू मिश्र, कृपाराम, सर्वजीत, शैलेश ओझा, सुभाष चंद पटेल व अनिल कुमार आदि ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि भारत-नेपाल क्षेत्र से सटे सीमा के नौकिनिया से रेहरा तक जाने वाली सड़क कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढामुक्त फरमान को कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व इंजीनियर ठेंगा दिखा रहे हैं। बदहाल सड़क से अजबनगर, नौकिनिया, बेलीखुर्द, विनोहनी, रतनुपर, रेहरा, भवनियापुर, खपरीपुर व गनेशपुर सहित 20 से अधिक गांवों के 15 हजार लोगों को रोजाना आवागमन करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों को इसी बदहाल सड़क से तहसील मुख्यालय तुलसीपुर, ब्लॉक मुख्यालय कौवापुर, सीएचसी तुलसीपुर व जिला मुख्यालय आना जाना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से तत्काल सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। शीघ्र सड़क की मरम्मत न होने पर क्षेत्रवासियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
डीएम श्रुति ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को डीएम ने निर्देश दिया है कि मौके पर जाकर तत्काल क्षेत्र के लोगों की समस्या का निराकरण कराएं और समस्या निस्तारण के संबंध में डीएम को कार्यालय को भी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button