थाना कुर्सी के प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र के सम्मानित और राजनीति से जुड़े हुए सम्मानित व्यक्तियों के साथ थाना परिसर में मीटिंग की गई जिसमें अपील की गई कि मतगणना रिजल्ट के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
किसी भी प्रकार का उपद्रव ना होना पाए। उपद्रव होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हम और हमारे बड़े अधिकारी चाहते हैं कि छेत्र मैं अमन और शांति की व्यवस्था बनी रहे।
अगर छेत्र में कोई उपद्रवी उपद्रव करता है। तो हमे तत्काल सूचना दे। सूचना मिलते ही उपद्रवी को पकड़ कर उसके साथ कठोर करवाई की जाएगी ताकि दुबारा कोई उपद्रवी उपद्रव ना कर सके।
कुर्सी कोतवाली जनपद बाराबंकी
कुर्सी कोतवाली के परभरी
धर्म वीर सिंह।
छेत्र वासियों से शांति की आस रखते है। छेत्र की जनता कुर्सी पुलिस से बहुत प्रसन्न है।
राजनेतिक वा सामाजिक सम्मानिक वियक्तियो लोगो ने आश्वासन दिया की हमारे छेत्र में वा अमन सांति बनी रहेगी।
