लखीमपुर खीरी
जिले में 16 और मिले कोरोना संक्रमित
लखीमपुर खीरी।
जिले में शनिवार को 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। सभी संक्रमित स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वारंटीन है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 177 जांच रिपोर्ट मिली। इसमें 13 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं एक में संक्रमण की पुष्टि एंटीजन जांच में और दो अन्य लोग निजी लैब की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में एक्टिव संक्रमितों का आंकडा 60 पंहुच गया है। एसीएमओ ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
