बलरामपुर

अमृत महोत्सव ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के उपलक्ष्य में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया गया

कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है बस वही सूरमा वीर पुरुष दुनिया में पूजा जाता है: कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह

बलरामपुर।

दीनदयाल शोध संस्थान महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज इमिलिया कोडर पचपेड़वा में अमृत महोत्सव ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के उपलक्ष्य में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया गया।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समारोह के दौरान थारू के कौशल विकास केंद्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षित कर रही महिलाओं को सम्मानित किया।

वीर शेरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती लोगों ने मनाया।

जनपद बलरामपुर में भारत रत्न नाना जी देशमुख जी की तपोस्थली,भारत रत्न परम् श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्मभूमि दीनदयाल शोध संस्थान महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज इमिलिया कोडर पचपेडवा बलरामपुर में थारू जनजातीय समाज के बीच आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के उपलक्ष्य में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कैसरगंज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ बृजभूषण शरण सिंह व कार्यक्रम के आयोजक संगठन मंत्री दीनदयाल शोध संस्थान अभय महाजन,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सदर विधायक पलटू राम,तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय,सौम्य अग्रवाल डॉक्टर विक्रम प्रसाद पांडे, दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी,सौम्य अग्रवाल प्रमोद चौधरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर व आदि लोगों ने वीर शेरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया व अपनी प्राचीन अनूठी संस्कृति के लिए जानी जाने वाली पारंपरिक वेशभूषा में थारू महिलाएं,बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक लोकनृत्य से मनमोह कार्यक्रम किया गया कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समारोह के दौरान थारू के कौशल विकास केंद्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षित कर रही महिलाओं को सम्मानित किया,तथा थारूओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठकर उनके समस्याओं से रूबरू हुए कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समारोह मे थारू जनजाति समाज के सामाजिक विकास उत्थान के विभिन्न विषयों पर संबोधित कर थारू जनजाति की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को खेल तथा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु योगी सरकार ने कई योजनायें संचालित है,थारू समाज के विकास के लिए मोदी ओर योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और जब भगवान राम पर संकट आया था तो केवट सबरी हनुमान जी सुग्रीव ने मदद की थी और जब महाराणा प्रताप पर संकट आया तो भाई ओर लोगों ने साथ छोड़ दिया लेकिन आप लोगों ने साथ नहीं छोड़ा इसलिए आप सभी लोग को नमन वंदन करता हूं और आपकी जिंदगी का चिंतन मंथन प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी हमेशा करते है आपको हर तरीके से चाहते है लेकिन जब तक आप लोग स्वयं आगे बढ़ने की इच्छा नही करोगे तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते हो और मेरे बच्चों आप सभी लोग रोज सुबह उठकर अपनी दिनचर्या को डायरी में नोट करिए,ओर है कौन विघ्न ऐसा जग में,टिक सके आदमी के मग में खम ठोंक ठेलता है जब नर,पर्वत के जाते पाँव उखड़, मानव जब जोर लगाता है,पत्थर पानी बन जाता है जो चाहो आप कर सकते हो मेरे बच्चों और आज मैं अगर डॉक्टर आईएएस बनना चाहूं तो नहीं बन सकता हूं,इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री शोध संस्थान अभय महाजन, डॉक्टर विक्रम प्रसाद पांडे, दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव राम कृष्ण तिवारी,सौम्य अग्रवाल तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय,बलरामपुर सदर विधायक पूर्व मंत्री पलटू राम,पूर्व प्रधानाचार्य राम कृपाल शुक्ल एकल विद्यालय के संरक्षक प्रमोद चौधरी,जनार्दन तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,भवानी भीख शुक्ला कटरा बाजार,प्रमोद चौधरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,हेमंत जयसवाल ब्लाक प्रमुख,श्रीमती इंदिरावती पूर्व प्रधान,मंगल थारू राम सुंदर थारू,पप्पू सिंह,शेरा सिंह,मनीष सिंह संजय शर्मा मनीष गुप्ता कमलापुरी इम्तियाज अली,नंद कुवर त्रिपाठी,व संस्कृत कार्यक्रम की श्रीमती उर्मिला पांडे,श्रीमती लक्ष्मी देवी,भाजपा नेत्री झूमा सिंह,गुड़िया गुप्ता,मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी व आदि लोगों ने महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर लोगों ने मूर्ति पर उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया व आदि समस्त सम्मानित थारू समाज जनजाति लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button