राज्य

Lucknow: कैब चालक पिटाई मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर किये गये

[ad_1]

Lucknow Girl Video case: कृष्णानगर में कैब चालक की पिटाई के मामले में लापरवाही पर इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे और दो दारोगा लाइन हाजिर कर दिये गये हैं. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि, मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा को दी गई है. जांच में अगर कोई और पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कृष्णानगर कोतवाली के इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे, सेकंड अफसर उप निरीक्षक मोहम्मद मन्नान और भोलाखेड़ा चौकी के प्रभारी हरेंद्र सिंह को लापरवाही का दोषी पाया गया है. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि कृष्णानगर कोतवाली में अमीनाबाद के इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय को चार्ज दिया गया है जबकि अमीनाबाद में पुलिस कमिश्नर के वाचक सूर्यबली पांडे की तैनाती दी गई है.

हर पल ले रहा है नया मोड़

बता दें कि, राजधानी के कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार रात कैब चालक की पिटाई का मामला हर पल नया रंग ले रहा है. सोमवार को कैब चालक की पिटाई करने वाली युवती प्रियादर्शिनी के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की एफआईआर दर्ज हुई तो मंगलवार को प्रियादर्शिनी ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा. प्रियादर्शिनी ने कैब चालक और उसके साथियों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग की है. उधर, कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी के साथ उसके दो भाइयों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई तथा कैब छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने वाले चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही थी.. कृष्णानगर पुलिस ने इस बाबत एक रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी है. साथ ही प्रियादर्शिनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना बंथरा थाना ट्रांसफर कर दी गई है.

पुलिस निकलवा रही है सीसीटीवी फुटेज

प्रियादर्शिनी का कहना है कि वो शुक्रवार रात अवध चौराहे पर रेड लाइट होने के बाद जेब्रा लाइन से सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे कैब चालक ने उसे हिट किया. इससे नाराज होकर उसने कैब चालक की पिटाई की और उसका मोबाइल तोड़ दिया. इस पर कैब चालक के साथ आए लोगों ने भी उसे पीटा. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज सिर्फ उसकी पिटाई करते हुए ही सामने आई है. प्रियादर्शिनी ने अपने साथ हुई मारपीट की फुटेज भी निकलवाने और कैब चालक व मारपीट करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रियादर्शिनी के इन आरोपों के बाद पुलिस शुक्रवार रात मारपीट के वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज की पहले और बाद की रिकॉर्डिंग भी निकलवा रही है. 

ये भी पढ़ें.

Rita Bahuguna Joshi: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले पूर्व बीएसपी नेता भाजपा में शामिल, बढ़ा बवाल

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button