लखनऊ द्वारा सावन के अवसर पर ‘आया सावन झूम के शीर्षक पर दिनांक 26 जुलाई 2025 को संगम रेस्टोरेंट मेें हरियाली तीज उत्सव मनाया गया।
आया सावन झूम के’.
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वरात्मिका इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूजिक, जानकीपुरम् विस्तार, लखनऊ द्वारा सावन के अवसर पर ‘आया सावन झूम के शीर्षक पर दिनांक 26 जुलाई 2025 को संगम रेस्टोरेंट मेें हरियाली तीज उत्सव मनाया गया।
सर्वप्रथम निदेशिका मंजू सिंह ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि शिखा सिंह पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद अशिता, प्रदिप्ता, अनविता और परिधि ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों के सम्मान उपरान्त मधू श्रीवास्तव, बीनू श्रीवास्तव ने सावन गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की तथा विभा श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता एवं अन्य महिलाओं ने भी गीत प्रस्तुत किए। गिटार पर अग्रिमा और आदविक उमराव ने प्रस्तुति दी। सुनीता शर्मा, नीलिमा गौतम, विनीता, मृदुला, विभा श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला और गुड़िया द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इसके साथ रैंपवॉक, गेम्स एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
पुरस्कारः
बेस्ट तीज क्वीन डा०वर्षा शर्मा
मेंहदीः गुड़िया
बेस्ट बैंगल सेट: अर्चना शुक्ला
रैंप वॉकः कीर्ति श्रीवास्तव
बेस्ट परफारमेंसः तूलिका
बेस्ट हेयरस्टाइलः वर्षा झा
संस्था की निदेशिका श्रीमती मंजू सिंह ने सभी बच्चों एवं महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती शिखा सिंह (समाजसेविका), श्रीमती पूनम, (समाजसेविका) और श्रीमती दिव्या शुक्ला, (समाजसेविका) को सम्मानित किया गया।
सभी ने खूब मस्ती और धमाल किया। कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए पिकी सरोज, और अंशिका यादव को सम्मानित किया गया। अंत में निदेशिका मंजू सिंह ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।