*RDSO लॉन टेनिस कॉम्प्लेक्स, लखनऊ में हुआ लॉन टेनिस खिलाड़ियों व प्रेमियों का जमावड़ा*
*26 व 27 जुलाई 2025 को संपन्न हुआ “फ्रेंड्स कप लॉन टेनिस टूर्नामेंट (दूसरा संस्करण) – प्रज़ेंटेड बाई एप्लॉम्ब”, जिसमें सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के हुए रोमांचक मैच*
RDSO टेनिस कॉम्प्लेक्स, लखनऊ में 26 व 27 जुलाई 2025 को एप्लॉम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत फ्रेंड्स कप लॉन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का शानदार आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में कुल 73 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के विभिन्न वर्गों के मुकाबले संपन्न हुए।
इन दोनों दिनों में लॉन टेनिस प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दर्शकों की भारी उपस्थिति और खिलाड़ियों की खेल भावना ने इस आयोजन को खेल महाकुंभ का रूप दे दिया।
प्रतियोगिता के विजेता और रनर-अप खिलाड़ी निम्नलिखित रहे:
*विजेता (Winners):*
• 30+ सिंगल्स – अंकुर कपूर
• 40+ सिंगल्स – अश्विनी कुमार
• 50+ सिंगल्स – डॉ. भरत दुबे
• 60+ सिंगल्स – लक्ष्मण सिंह
• 30+ मिक्स्ड डबल्स – अभिषेक / सलोनी
• 30+ डबल्स – अंकुर कपूर / आदित्य कपूर
• 40+ डबल्स – नितिन गुप्ता / सुनील कुमार
• 50+ डबल्स – डॉ. भरत दुबे / संजय कुमार
• 60+ डबल्स – मोहम्मद आयाज़ / सुधीर पाण्डेय
*उप-विजेता (Runner-Up):*
• 30+ सिंगल्स – करण वीर सिंह
• 40+ सिंगल्स – सत्य पाठक
• 50+ सिंगल्स – संजय कुमार
• 60+ सिंगल्स – मोहम्मद आयाज़
• 30+ मिक्स्ड डबल्स – अमिता / सुनील कुमार
• 30+ डबल्स – राज कुमार / सुनील कुमार
• 40+ डबल्स – निशांत सिन्हा / अश्विनी कुमार
• 50+ डबल्स – संजीव तिवारी / राजीव श्रीवास्तव
• 60+ डबल्स – भरत लाल / नवीन प्रकाश सिंह
इस आयोजन में RDSO लॉन टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कई वरिष्ठ गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता की प्रशंसा की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
*टूर्नामेंट आयोजक श्री पुष्कर मिश्र ने कहा-*
*“फ्रेंड्स कप केवल प्रतिस्पर्धा नहीं अपितु मित्रता, अनुशासन और उत्साह का प्रतीक बन चुका है। खिलाड़ियों और दर्शकों ने मिलकर इसे अविस्मरणीय बना दिया।”*
*प्रमुख प्रायोजक (Sponsors):*
• एप्लॉम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड
*सह प्रायोजक (Sponsors):*
• Naviq Innovation
सभी खिलाड़ियों को प्रदान की गईं उपयोगी सामग्री:
• Aplomb द्वारा सनस्क्रीन SPF 50
• Naviq Innovation द्वारा इवेंट टी-शर्ट
• साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्नैक्स, पीने का पानी, इलेक्ट्राल व नींबू पानी की समुचित व्यवस्था भी रही।
*प्रबंधन टीम में रहे:*
• श्री नितिन गुप्ता (मैनेजर)
• श्री आशीष अवस्थी व श्री अभिषेक यादव (ग्राउंड अंपायर)
• श्री टी. एस. तोमर (मुख्य रेफ़री)
• श्री शिवम पाण्डेय (अकाउंट्स)
• श्री अनुज पाण्डेय (हॉस्पिटैलिटी)
*आयोजन समिति में रहे:*
श्री संजीव तिवारी, श्री अनकुर कपूर, श्री आदित्य कपूर, श्री संकल्प मलिक आदि।
*फ्रेंड्स कप लॉन टेनिस टूर्नामेंट ने यह प्रमाणित किया कि यदि खेल भावना और उत्साह एक साथ हों, तो प्रत्येक आयोजन एक प्रेरणादायक सफलता में बदल सकता है।*