जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट उत्साह के साथ मनाएगा स्वतंत्रता दिवस का महा उत्सव।
महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई,पौधरोपण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत करके मनेगा आज़ादी का जश्न।
लखनऊ।
जश्न ए आजादी ट्रस्ट जोशो खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का महा उत्सव मनाएगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रस्ट द्वारा एक सप्ताह तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में
ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान और महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्यौहार 15 अगस्त बहुत जोशो खरोश के साथ मनाया जाएगा।हिन्दू,मुसलिम, सिख,ईसाई,जैन, बौद्ध,आदि सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर 15
अगस्त के इस जश्न में शामिल होंगे।साथ ही आयोजन में सभी धर्मों के धर्म -गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे तथा राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ करेंगे।निगहत खान और मुरलीधर आहूजा ने बताया कि ट्रस्ट के इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थानों का भी योगदान रहता है।इस बार भी ट्रस्ट के साथ टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन, शराबबंदी संघर्ष समिति,उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकैडमी, गोल्डन फ्रेंड्स,उ. प्र.ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब, एहसास फाउंडेशन ,हिंदुस्तान सेवा संस्थान,डी एन एन ग्रुप आदि का सहयोग मिला है।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी एस एम पारी,वामिक खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता उत्सव की शुरुआत कल 8 अगस्त से होगी।
8 अगस्त को लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ ही जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगा और प्रभात फेरी होगी।
9 अगस्त को शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क बांटने के साथ ही साईकिल रैली निकाली जाएगी।
10 अगस्त को शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण किया जाएगा।
11 अगस्त को शहीद स्मारक पर 75 कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा।
12 अगस्त को हेल्थ कैम्प और 13 अगस्त को गंभीर रूप से बीमार जरुरतमंदो के लिए ब्लड डोनेट किया जाएगा।
14 अगस्त को देश भक्ति पर संगीत की शाम के आयोजन के साथ ही शहर में सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान भी किया जाएगा।
15 अगस्त को हजरतगंज में तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और 75 किलो के लड्डू का वितरण भी होगा।
कोरोना महामारी को देखते हुए एहितयात को पूरे प्रबंध होंगे।सभी आयोजन कोरोना गाइड लाइन में मुताबिक़ ही किया जाएगा।