अपराध

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने 10 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदातों को दिया अंजाम

[ad_1]

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली पुलिस ने सस्ती दरों पर करोड़ों का लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले बॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया है. इस शातिर प्रोड्यूसर का एक नाम नहीं बल्कि कई नाम है. अजय यादव उर्फ संजय अग्रवाल उर्फ राकेश शर्मा उर्फ विकास कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ रमन उर्फ अविनाश लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद ये खुद का नाम बदल लेता था ताकि पुलिस इस तक ना पहुंच पाए. इससे पहले भी इस शातिर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मुंबई की क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है. 

दरअसल दिल्ली के महरौली के पुलिस स्टेशन में राहुल नाथ नाम के एक शख्स ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. राहुल ने पुलिस को बताया कि वो एक बिजनेसमैन है दिल्ली के ओखला में उनका ऑफिस है. अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें 65 करोड़ रुपये की जरूरत थी. अखबार में इश्तेहार देखकर इन्होंने आरोपी से संपर्क किया. अजय यादव उर्फ संजय अग्रवाल उर्फ राकेश शर्मा उर्फ विकास कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ रमन उर्फ अविनाश खुद को एक बड़ी फिल्म कंपनी का डायरेक्टर बताया और कहा कि 65 करोड़ का लोन पास हो जाएगा. वो भी 10 परसेंट के रेट पर. इतना ही नहीं आरोपी ने शिकायतकर्ता राहुल की प्रोपर्टी के पेपर की भी जांच की और राहुल को ये विश्वास दिलाया कि उसे लोन मिल जाएगा.

राहुल इस बात से बिल्कुल अंजान था कि उसके साथ ठगी होने वाली है. इसके बाद आरोपी ने फाइल चार्ज के नाम पर राहुल से 18 लाख रुपए की मांग की. राहुल ने आरोपी के अकाउंट में 18 लाख भेज दिए. अकाउंट में पैसे आते ही आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया. इसके बाद राहुल को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने ऐसे ठग का लगाया पता..
पुलिस ने आरोपी के मुंबई और दिल्ली के पर पर छापेमारी की लेकिन पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ. उसके फोन नंबर भी बंद थे. तभी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने हाल ही में साक्षी नाम की एक फिल्म रिलीज की है. पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची और फिल्म में काम करने वाले लोगों से जानकारी हासिल की तब पुलिस को पता चला कि ये ठग मध्य प्रदेश में है. पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पहुंची लेकिन ये वहां से भी फरार हो चुका था. मध्य प्रदेश से पुलिस को आरोपी का एक नंबर मिला जो कि चल रहा था उसी नंबर के आधार पर पुलिस ने कई नाम वाले इस शातिर को धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक अजय यादव उर्फ संजय अग्रवाल उर्फ राकेश शर्मा उर्फ विकास कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ रमन उर्फ अविनाश की गिरफ्तारी के बाद ठगी के 10 से ज्यादा मामले सुलझाए गए जोकि दिल्ली और मुंबई के हैं. पुलिस के मुताबिक ये शातिर ठग 6 फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुका है जिनके नाम है ओवरटाइम, लव फिर कभी, रन-बांका, सस्पेंस और साक्षी अब पुलिस इससे लगातार पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़ें-
जानिए गैंगस्टर काला जठेड़ी की गिरफ्तारी की पूरी कहानी, दिल्ली पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन D-24

दिल्ली: आदर्श नगर में हुई लूट और हत्या की वारदात सुलझी, 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button