अपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशउन्नावघटनाएंपुलिसबड़ी खबरभारतराज्य
परिजन सोते ही रह गए, चोर ले गए लाखों का माल।
घर के पीछे की दीवार के सहारे घर में घुसे चोरों ने दो भाइयों के कमरे से नगदी-जेवर समेत लगभग तीन लाख का सामान गायब कर दिया। पुलिस ने जांच कर शीघ्र खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।
उन्नाव। बांगरमऊ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा निवासी संदीप कुमार अपने दो चचेरे भाई अनिल व अतुल कुमार के साथ एक ही मकान में रहता है। शनिवार रात सभी खाना खाकर सो गए। देर रात चोर पीछे की दीवार से घर में दाखिल हुए और संदीप के कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 20 हजार की नगदी और जेवर कब्जे में ले लिए। चोरों ने अतुल व उसके भाई अनिल के दो बक्सों को घर से कुछ ही दूरी पर ले जाकर तोड़ा और लगभग 3 लाख के जेवर पार कर ले गए। भोर पहर संदीप की मां के जगने पर चोरी की जानकारी हुई।
