अपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशपुलिसबड़ी खबरबलरामपुरभारतराज्य
मनरेगा कार्य में चार लाख के बंदरबांट का आरोप
स्थानीय ब्लॉक के मोहम्मदपुर नगर ग्राम पंचायत में मनरेेगा कार्य में चार लाख रुपये के बदंरबांट का आरोप लगाया गया है। तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर योजना में फर्जीवाड़ा किया गया है। आयुक्त ग्राम विकास मनरेगा सेल को पत्र भेजकर जांच व कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
बलरामपुर। उतरौला। स्थानीय ब्लॉक के मोहम्मदपुर नगर ग्राम पंचायत में मनरेेगा कार्य में चार लाख रुपये के बदंरबांट का आरोप लगाया गया है। तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर योजना में फर्जीवाड़ा किया गया है। आयुक्त ग्राम विकास मनरेगा सेल को पत्र भेजकर जांच व कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। आयुक्त के निर्देश पर डीएम श्रुति ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच कराई है।
उतरौला ब्लॉक के मोहम्मद नगर ग्रंट निवासी यशपाल सिंह ने आयुक्त ग्राम विकास मनरेगा सेल को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि जमुनहा व पंडितडीह मजरे में तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य दिखाकर मनरेगा योजना से चार लाख रुपये का बंदरबांट किया गया है। बिना सौंदर्यीकरणा कराए ही मनरेगा श्रमिकों के खातों में भुगतान कर सरकारी पैसा बांट लिया गया है।
शिकायत को संज्ञान में लेकर आयुक्त ग्राम विकास मनरेगा सेल ने मामले की जांच के लिए डीएम को निर्देश दिया। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टेक्निकल टीम गठित कर मामले की जांच कराई है। टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।