अपराध समीक्षापुलिसबड़ी खबरभारत
जिला अस्पताल पीलीभीत सीएमएस की सामने आई लापरवाही।
जिला अस्पताल पीलीभीत सीएमएस रतनपाल सिंह सुमन की एक और लापरवाही आई सामने लखनऊ स्वास्थ्य टीम द्वारा डांट पढ़ने के बाद में भी इन्हें नहीं है जिला प्रशासन ब सरकार का डर।
पीलीभीत।
जिला चिकित्सालय पीलीभीत में ध्वजारोहण हो रहा था और हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारी गण और मरीजों के साथ आए हुए सभी लोग जिला चिकित्सालय परिसर पीलीभीत में ध्वजारोहण में कोविड-19 का पालन ना करने वाले डॉक्टर रतनपाल सुमन को कोई डर नहीं था सरकार का और ना ही जिला प्रशासन का।ऐसे जिम्मेदार डॉक्टर खुले आम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ए डॉक्टर साहब अपने घमंड में ही हमेशा रहते हैं ऐसा पब्लिक बोलती है घमंड भी क्यों ना रहे जब पद इतना ऊंचा है तो मास्क की क्या जरूरत है ऐसे में देखना यह बाकी है कि जिला प्रशासन या उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर साहब के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है या नही?