बलरामपुर।
थाना गौरा चौराहा, हरैया तथा ललिया में अलग-अलग स्थानों पर डूबने से एक बालिका व एक किशोर की मौत हो गई। एक किशोर लापता है। पुलिस लापता की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह बारिश व बाढ़ का पानी भर जाने के कारण यह घटनाएं हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहली घटना रविवार को गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम सदवापुर में हुई। स्थानीय निवासी रामाश्रय की 12 वर्षीय बेटी प्रीति नहर में नहाते समय अचानक गहरे पानी में उतर जाने से डूबकर मर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकाला।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हरैया थाना क्षेत्र के भंभरी गांव में जमील का 13 वर्षीय बेटा नूर मोहम्मद सोमवार को ककरहवा पहाड़ी नाले में नहाते समय गहरे पानी में उतर जाने के कारण डूब गया।
साथ नहा रहे साथियों ने मामले की सूचना परिजनों तथा ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन तथा ग्रामीण नूर मोहम्मद की तलाश में जुटे रहे। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि शव की तलाश स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से कराई जा रही है।
जरुरत पड़ी तो मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई जाएगी। ललिया थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी आरिफ का 12 वर्षीय बेटा दिलशाद सोमवार को गांव के निकट निर्माणाधीन राप्ती नहर के किनारे बकरी चरा रहा था। नहर में नहाते समय दिलशाद डूब गया।
साथ में आए गांव के अन्य लड़कों ने मामले की सूचना परिजनों तथा ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव पानी से बहार निकाला। प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
