कानपुरघटनाएं

शार्ट सर्किट से नमकीन कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जला

कानपुर।

हरबंशमोहाल के दानाखोरी में शार्ट सर्किट के चलते नमकीन कारखाने में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची लाटूश रोड फायर स्टेशन से दो, कर्नलगंज, मीरपुर और किदवई नगर की पांच गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कारखाने में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।

हरवंशमोहाल दानाखोरी के तेलियाना मोहल्ले में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का चार मंजिल का मकान है। नयागंज में उनकी नमकीन की दुकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ही उनका नमकीन बनाने का कारखाना हैं। गुरुवार की शाम कारखाने में मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक कारखाने में लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की चिंगारी मस्टर्ड आयल व कच्चा माल तक पहुंच गया। जिससे आग और भड़क उठी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे आग की लपटें और धुआं ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गया। जिससे ऊ परी मंजिल में मौजूद लोगों का दम घूंटने लगा। आग की पलटें सीढ़ियों तक पहुंच गई। इससे लोग ऊपरी मंजिल में ही फंसे रहे। इस बीच मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आननफानन में कारखाने की दीवार से सटे जियालाल का मकान खाली कराया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

रेस्क्यू ऑपरेशान कर पांच लोगों को सकुशल निकाला गया
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग से बिल्डिंग में फंसे पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाला। एफएसओ ने बताया कि चार मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग की पलटें सीढ़ियों तक पहुंच गई थीं। जिसके चलते नीचे आने का रास्ता बंद हो गया था। बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर राजेंद्र की बहू अर्चना, अर्चना की बहू सौम्या, राजेंद्र के भतीजे गुड्डू के बेटे नमन गुप्ता की पत्नी अदिति, बेटी वंशिका, बेटा नीति विराट फंस गए। दमकल जवानों को दो टीमों ने सीढ़ियां लगाकर और बगल के मकान की छत के रास्ते नीचे उतारा।

मीडिया कर्मियों से की अभद्रता
आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब घनी आबादी में अवैध कारखाना चलाए जाने के बारे में पूछा तो वह कारखाना मालिक भड़क उठा। वह मीडिया कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर कारखाना मालिक और मीडिया कर्मियों से अलग कर मामला शांत कराया।

प्राथमिक जांच में मीटर में शार्ट सर्कि ट से आग लगने की बात सामने आयी है। दमकल के जवानों ने ऊपरी मंजिल पर फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को समय रहते सीढ़ियों और आसपास के मकानों की छत से सुरक्षित बाहर निकाला। कोई जनहानि नहीं हुई है। – आरके सिंह, अग्निशमन अधिकारी, लाटूश रोड

ब्यूरो रिपोर्ट- हरीश गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button