बलरामपुर।
जनपद सिद्धार्थनगर के सीमा पर राप्ती नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम सदानन्द परसोहिया में बाढ़ खण्ड, बलरामपुर द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का मा० बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री सतीश द्विवेदी जी ने दिनांक 13.08.2021 को निरीक्षण किया। विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर मा० मंत्री जी द्वारा संतुष्टि व्यक्त किया गया तथा ग्राम वासियों द्वारा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा गया कि कटान निरोधक कार्य हो जाने के कारण ग्राम कटान से सुरक्षित हो गया। अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ खण्ड, बलरामपुर श्री जे0के0 लाल द्वारा मा० मंत्री जी को अवगत कराया गया कि कटान स्थल पर आवश्यकतानुसार कटरों का निर्माण करा लिया गया है तथा आर०सी०सी० परक्यूपाइन व बम्बू क्रेट से फ्लड – फाइटिंग का कार्य कराया जा – रहा है।