नागपंचमी पर खूब उड़ी पतंग, गुडिया पीटी।
नागपंचमी का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। आसमान पतंगों से पटा रहा। खूब पेंच लड़ाए गए। चौराहों पर गुड़िया पीटी गई। लोगों ने सांपों को दूध पिलाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
उन्नाव।
नागपंचमी पर शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने पहले भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद बाहर नागों को दूध पिलाया। बच्चों ने कपड़े की गुड़िया बनाई और चौराहों पर ले जाकर डंडे से पिटाई की। इसके बाद घरों मेें बने पकवानों का आनंद लिया। वहीं पतंगों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आई। लोग पतंग व मांझा खरीदकर घरों की छतों पर पहुंच गए। वहीं सड़कों पर भी पतंग उड़ाने वालों की भीड़ देखी गई। सुबह से शाम तक आसमान पतंगों से पटा रहा। खूब पेंच लड़े। बच्चों के साथ बड़ों ने भी पतंगबाजी का खूब लुप्त उठाया।
घरों में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न किया। दोस्तीनगर में पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह ने घर में भव्य रुद्राभिषेक किया। इस दौरान मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पहले जलाभिषेक और बाद में दुग्धाभिषेक किया गया। फिर घी, दही, पंचामृत, बेलपत्र, फूल, फल अर्पित करके कोरोना से बचाव की कामना की। इस दौरान नीशू सिंह, आशू चौहान, श्वेता चौहान समेत अन्य महिलाएं भी रुद्राभिषेक में शामिल हुईं।
नागपंचमी पर्व पर हर साल महनौरा गांव में दंगल होता है। शुक्रवार को पहलवान मुकेश विमल, पहलवान महेश रावत, पहलवान रज्जन लाल वर्मा व शिवप्रसाद सहित क्षेत्र के कई पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए। इस दौरान महेश ने मुकेश को पटकनी दे जीत दर्ज की। रज्जन ने शिवप्रसाद को हराकर जीत दर्ज की। पहलवानों को क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप यादव व प्रधानपति चंद्रभूषण ने पुरस्कृत किया। दंगल के दौरान आल्हा गायन का आयोजन हुआ। इस दौरान बनवारी लाल साहू, कप्तान सिंह, रमेश यादव, गुड्डू सिंह, राजकुमार लोधी, तेजकुमार, समाजसेवी सूर्यप्रकाश सिंह, आलोक सिंह, राकेश, गुड्डू मौजूद रहे।
************************************
जयंती पर याद किए सुमन।
उन्नाव। हिंदी के साहित्यकार बैसवारा अंचल के झगरपुर गांव के निवासी डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म नाग पंचमी के दिन हुआ था। उज्जैन विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कालिदास अकेडमी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रहे डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन के आग्रह पर ही वर्ष 2003 में मुरारी बापू ने उन्नाव बीघापुर गौरी में राम कथा कही थी। गदनखेड़ा स्थित हिंदी भवन में डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर निराला शिक्षा निधि के प्रबंधक ब्रजकिशोर वर्मा एडवोकेट, बछरावां डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामनरेश एवं साहित्य भारती व महात्मा गांधी पुस्तकालय के मंत्री साहित्यकार अतुल मिश्रा ने डॉ. सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।