Tokyo Olympics 2020: लवलीना बोरगोहेन के कांस्य पदक जीतने पर आलिया भट्ट, वरुण धवन सहिन इन सितारों ने दी बधाई
[ad_1]
टोक्यो ओलंपिक 2020 में लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता हैl इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, आलिया भट्ट और यामी गौतम सहित कई बड़े कलाकारों ने भी लवलीन को बधाई दी है।
23 वर्षीय बॉक्सर को बधाई देते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा-‘बधाई लवलीना, आपने कांस्य पदक जीता हैl आपके पहले ओलंपिक में आपने तीसरा स्थान हासिल कियाl हमें आप पर गर्व हैl’ इसके साथ उन्होंने लवलीना की एक तस्वीर भी शेयर की हैl
वरुण धवन ने भी लवलीना को बधाई देते हुए लिखा,-‘आपने अच्छा प्रदर्शन कियाl आपको ढेरों बधाइयां लवलीनाl आपने कांस्य पदक जीता हैl’
आलिया भट्ट ने भी लवलीना की तस्वीरें शेयर की हैl उन्होंने लिखा है, ‘यह अच्छी जीत हैl कांस्य पदक जीती हैंl इसके लिए आपको बधाईl’
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी लवलीना की जीत पर खुशी जताई हैl लवलीना दूसरी महिला बॉक्सर बनी है, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता हैl
इसके पहले यह कारनामा मैरीकॉम ने 2012 में लंदन गेम्स में किया था। अब तक भारत की झोली में कुल 3 पदक आए हैं और तीनों पदक महिलाओं ने जीते हैंl टोक्यो ओलंपिक को लेकर भारत के लोगों की की काफी अपेक्षाएं हैं और सभी इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कौन कौन पदक विजेता बनता हैl सोशल मीडिया पर अक्सर पदक जीतने वाले विजेता को बधाई देने वालों का तांता लग जाता हैl इसमें बॉलीवुड के कलाकार भी बढ़-चढ़कर भाग लेते है। बॉलीवुड के कई कलाकारों की नजरें चल रहे ओलंपिक खेलों पर हैl कई कलाकार न सिर्फ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते है बल्कि उनके सभी मैच भी देखते हैl इससे खिलाडियों का भी मनोबल बढ़ता हैl बॉलीवुड में कई फिल्में भी खिलाडियों के जीवन पर बन चुकी है।
[ad_2]