भारत

India vs Belgium मैच के बाद पीएम मोदी का ट्वीट, बोले- हार और जीत जीवन का हिस्सा

[ad_1]

 India vs Belgium Hockey Semifinal PM Narendra Modi also watching  PM नरेंद्र मोदी भी देख रहे हैं In- India TV Hindi
Image Source : AP
India vs Belgium मैच के बाद पीएम मोदी का ट्वीट, बोले- हार और जीत जीवन का हिस्सा

नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण तोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां विश्व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार गयी। भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह आस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिये भिड़ेगी।

सुबह से ही पूरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरे देश के खेल प्रेमी इस मैच के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे थे। मैच की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो भारती और बेल्जिम का हॉकी मैच देख रहे हैं। मैच के बाद पीएम मोदी ने हॉकी टीम का हौसल बढ़ाते हुए कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा हैं। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, जो मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

आपको बता दें कि भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह (सातवें) और मनदीप सिंह (आठवें मिनट) ने गोल किये जबकि बेल्जियम के लिये अलेक्सांद्र हेंड्रिक्स (19वें, 49वें और 53वें मिनट) ने तीन जबकि लोइक फैनी लयपर्ट (दूसरे मिनट) और जॉन जॉन डोहमेन (60वें मिनट) ने एक गोल किया। भारत ने आखिरी बार मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन वह म्यूनिख ओलंपिक 1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। मास्को ओलंपिक में मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे।

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button