दुनिया
रेसलर और बीजेपी नेता दलीप सिंह राणा, जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है..!*
*रेसलर और बीजेपी नेता दलीप सिंह राणा, जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है..!*
1. उन्होंने फिटनेस और बेटियों के सशक्तिकरण को जरूरी बताया।
2. रविवार को खली फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ इवेंट में शामिल हुए।
3. खली ने कहा कि यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है। मैं युवाओं को साइकिल चलाते देख रहा हूं।
4. जो हमारे प्रधानमंत्री के फिट इंडिया सपने को साकार कर रहा है।
*भारत तभी विश्वगुरु बन सकता है जब हमारे लोग फिट हों। सभी को दिन में कम से कम एक घंटा अपनी फिटनेस को देना चाहिए।*
