सभी संकट से मुक्ति के लिए बुधवार को करें गणेश पूजा, जानें शुभ मुहूर्त व आज का पंचांग
[ad_1]
Aaj ka Panchang, Today 4 August Wednesday Ganesh Puja Live Update: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, दिन बुधवार और 4 अगस्त है. आज की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं. एकादशी तिथि आज दोपहर 03 बजकर 17 मिनट तक उसके उपरांत द्वादश तिथि होगी. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कामिका एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करने से भ्रूण हत्या किये जानें के पाप से मुक्ति मिल जाती है तथा भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं.
आज बुधवार का दिन है जो कि भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्री गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं. इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. कहा जाता है कि गणेश जी के प्रिय दिन बुधवार को विधि पूर्वक पूजा करने से श्रीगणेश जी अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करते हैं.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, बुधवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में.
- आज का राहुकाल: दोपहर12:27 बजे से 14:07 बजे तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
- आज का पर्व एवं त्योहार: कामिका एकादशी व्रत एवं पूजन तथा गणेश जी का व्रत व पूजन
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 48 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 05 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय देर रात 01 बजकर 40 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय अगले दिन दोपहर 04 बजकर 082 मिनट पर है.