कामिका एकादशी 2021: कामिका एकादशी व्रत के पारण की जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
[ad_1]
Kamika Ekadashi Parana Time: कामिका एकादशी को सभी एकादशी व्रतों में विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार 04 अगस्त को कामिका एकादशी थी. श्रावण मास यानि सावन की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि को कामिका एकादशी कहा जाता है. कामिका एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है. इस एकादशी में व्रत रखकर भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. एकादशी व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.
कामिका एकादशी का महत्व (Kamika Ekadashi Ka Mahatva)
हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि को विशेष महत्व दिया गया है. महाभारत की कथा में भी एकादशी व्रत का वर्णन मिलता है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं धर्मराज युधिष्ठिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया था. एकादशी का व्रत सभी प्रकार के पापों से मुक्ति दिलाता है. एकादशी का व्रत मोक्ष प्रदान करता है. इसके साथ ही एकादशी का व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है.
कामिका एकादशी व्रत मुहूर्त
कामिका एकादशी व्रत- 04 अगस्त 2021, बुधवार
कामिका एकादशी व्रत पारण-05 अगस्त 2021, गुरुवार
एकादशी तिथि का समापन- 04 अगस्त 2021 को शाम 03 बजकर 17 मिनट.
कामिका एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त (Kamika Ekadashi Parana Time)
पंचांग के अनुसार कामिका एकादशी व्रत का पारण 05 अगस्त को सुबह 05 बजकर 45 मिनट से सुबह 08 बजकर 26 मिनट के मध्य कर सकते हैं. पारण में नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. एकादशी व्रत में पारण का विशेष महत्व बताया गया है. पारण यदि विधि पूर्वक न किया जाए तो इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. व्रत का पारण करने के बाद दान आदि के कार्य करने चाहिए. क्रोध और अहंकार से दूर रहकर इस व्रत को पूर्ण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Surya grahan 2021: सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, कर्क और तुला राशि वाले बरतें सावधानी