Live score, India vs England 1st Test Day 1: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
[ad_1]

Live cricket score India vs England, 1st Test Match Day-1
नमस्कार ! इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आज पहले मैच की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के तहत होगा और जीतने वाली टीम को उसी के आधार अंक दिया जाएगा।
भारतीय टीम लगभग दो महीने से इंग्लैंड में हैं। ऐसे में टीम इंडिया को वहां के कंडिशन में खुद को ढालने का पूरा समय मिला है। भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशप का फाइनल खेला था।
फाइनल में हालांकि टीम इंडिया को हार मिली थी लेकिन इसके बावजूद कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड को उसके घर में चुनौती देने के लिए तैयार है।
वहीं मेजबान इंग्लैंड अपना आखिरी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। ऐसे में दोनों ही टीमें लगभग समान अंतराल के बाद लाल गेंद की प्रतियोगिता में मैदान पर उतर रही है। इस तरह दोनों ही टीमें बराबरी की लग रही है लेकिन इंग्लैंड को निश्चित रूप से उसे होम कंडिशन का फायदा मिलेगा।
संभावित प्लेइंग XI-
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप/जॉनी बेयरस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल/हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
England vs India, 1st Test Day-1 Live score
[ad_2]