राज्य

अवैध विदेशियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी कानपुर पुलिस, ये है वजह

[ad_1]

Kanpur Police: कानपुर पुलिस इन दिनों महानगर की सुरक्षा को फुल प्रूफ बनाने के लिए अवैध विदेशियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है. कानपुर पुलिस के द्वारा अब तक 100 से ज्यादा लोगों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जिनमें 16 संदिग्ध दस्तावेज भी कानपुर पुलिस के हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि इनके तार असम से जुड़े हुए हैं. कानपुर पुलिस ने अब असम पुलिस से इनके वेरिफिकेशन के लिए संपर्क कर लिया है.

देश और प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने की दिशा में पुलिस ने अब यहां रहने वाले अवैध विदेशी नागरिकों का वेरीफिकेशन करना शुरू कर दिया है. कानपुर पुलिस ने सड़क किनारे रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है. कानपुर कमिश्नरी में आने वाले 34 थानों की पुलिस की निगाह ऐसी बस्तियों की तरफ लगी हुई है जहां अवैध रूप से लोग बाहर से आकर बस चुके हैं.

पुलिस ने 121 लोगों का वेरीफिकेशन किया है

कानपुर पुलिस ने अबतक ऐसी बस्तियों में जाकर 121 लोगों का वेरीफिकेशन किया है. पुलिस ने जिन 121 लोगों का वेरीफिकेशन किया है वो प्रदेश के अलग-अलग जनपदों जालौन, गोंडा, बहराइच, कौशांबी, आजमगढ़, गोरखपुर आदि जनपदों के साथ ही मध्य प्रदेश व बिहार के रहने वाले हैं. इसके साथ ही 16 ऐसे लोगों को सघन बस्तियों में चिन्हित किया गया है जिनका संपर्क असम के बारपेटा से मिला है. पुलिस अब इनके दिखाए गए दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. इसके लिए असम पुलिस से सम्पर्क भी साधा गया है.

दरअसल, कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस जनपद में उन स्थान को चिन्हित करें जहां अवैध विदेशी नागरिक निवास कर रहे हैं. साथ ही सभी विदेशी नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके नाम, निवास, आधार, पासपोर्ट आदि की गहनता से जांच करें. इसके साथ ही उनके द्वारा दिखाए गये प्रमाण पत्रों की सत्यता को भी इंटरनेट व अन्य माध्यमों से जांच ले. कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत ही वैधानिक कारवाई करें. इसके पीछे का मकसद यह है कि कानपुर हमेशा से ही आतंकियों की पनाहगाह रहा है. शहर से इसके पहले ही ISIS और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को पकड़ा जा चुका है. त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है. साफ है ऐसे में पुलिस कोई भी गलती नहीं करना चाहती और सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ें:

डॉक्टर की हत्या के बाद योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल, रामलला के लिए तैयार की गई ये खास पोशाक

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button